Categories
मेरी नज़्म

रात धुल गयी

रात धुल गयी
दिन चमक गया
साँस बजती रही
बस,
दिन गुज़र गया

शाम आयी
तन्हा-तन्हा
मील गिनके
चाँद के साथ
अंजान होकर गयी

रातों के चलते रहे
सिलसिले
आज फिर वही
रात आ गयी

वक़्त के फ़ासले
हासिल देते रहे
तेरी कोई आहट
कोई ख़बर न आयी

बुझे-बुझे अश्क़
आँख छू गये
आयी रात हरजाई
मेरा ख़ाब ले गयी

शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २०००

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *