Categories
मेरी ग़ज़ल

वक़्त

किस तरह देखूँ मंज़र हसीं शाम का
चैन तो दिल में रह गया बस नाम का

हाय वह ज़माना शोहरतो-नाम का
वक़्त कहाँ थम गया एहतराम का

चटख रंगे-शफ़क़ आँखों में चुभती है
हाल तो देखिए दिले-नाकाम का

दिल पे तेरे उन्स ने लम्स दिया जो
अब ख़ाक ग़म हो किसी ईनाम का


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *