Categories
मेरी ग़ज़ल

यह दिल

दिल यह दिल तो पागल है
हरजाई है सौदाई है घायल है

सोचे न कुछ समझे न कुछ
इश्क़ की हवाओं का बादल है

बेदर्द दर्द को जाने ना
यह काला नहीं है काजल है

जिसकी ओट में छुप के बैठा है
ऐ दीवानी तुझसे लिपटा आँचल है

इक लहर-सी उठी है सीने में
कुछ बोल रही तेरी पायल है

‘नज़र’ से पूछो दर्द का सहना
बेदर्द पे कितना कायल है


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००४

By Vinay Prajapati

Vinay Prajapati 'Nazar' is a Hindi-Urdu poet who belongs to city of tahzeeb Lucknow. By profession he is a fashion technocrat and alumni of India's premier fashion institute 'NIFT'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *