Categories
मेरी नज़्म

गिरते सितारे को

हमने आसमाँ से टूटके
गिरते सितारे को
ज़मीं पे आते देखा है
आसमाँ पे था तो चमकता था
ज़मीं पे है तो दहकता है

फ़र्क़ है बस थोड़ा-सा
‘कितना है?’ इतना है!
जाओ उठा लाओ उसे…


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

Categories
मेरी नज़्म

मौत और मेरे दर्मियान

ज़िन्दगी…
एक हीरे की अंगूठी है
न उंगली में पहन सकूँ
न ज़ुबाँ से चाट सकूँ

मौत और मेरे दर्मियान
बस यही तो है!


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: २००३

Categories
मेरी नज़्म

रक़ाबी चाँद जला दो

रक़ाबी चाँद जला दो
यह रात चाँदनी हो जाये
कभी तो पास बुला लो
तेरी नज़दीकियों का
मुझे एहसास हो जाये

गुलाबी शाम ढलती है
रोज़ गुज़रती हो
मेरे घर के सामने से
मैं दिल थाम के बैठा रहता हूँ
आइना जब भी हो हाथों में
उससे तेरी बातें करता हूँ…

रक़ाबी चाँद जला दो
यह रात चाँदनी हो जाये
एक रिश्ता बना लो
मुलाक़ात लाज़मी हो जाये

तेरे सिले हुए लबों पर
क्या इक़रार होगा
मेरा ख़्याल है कि इज़हार होगा
बात कोई नही, बात तुम में है
मैं न हूँ शायद तुझमें
पर तू मुझमें है…

रक़ाबी चाँद जला दो
यह रात चाँदनी हो जाये


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: १९९८-१९९९

Categories
मेरी नज़्म

यह ज़िन्दगी मेरी एक पतंग है

यह ज़िन्दगी मेरी एक पतंग है
मैं जिसको चाहता हूँ
वह मुझसे बेरंग है
उड़ती है बिल्कुल अकेली
ढ़ूढ़ती है कोई सहेली
यह सच है या कोई पहेली
कभी इधर डोलती है
कभी उधर डोलती है
जाने किसमें क्या टटोलती है
यह मुमकिन को
ना-मुमकिन समझती है
जितना समझती है
उतना ही उलझती है

यह ज़िन्दगी मेरी, एक पतंग है
मैं जिसको चाहता हूँ
वह मुझसे बेरंग है
वह साथ नहीं मेरे
फिर भी लगता है मेरे संग है
यह ज़िन्दगी मेरी एक पतंग है


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: १९९८-१९९९

Categories
मेरी नज़्म

जब से भूल जाना चाहा तुमको

जब से भूल जाना चाहा तुमको
तेरी याद और भी आती है
सपना क्या कभी कोई ऐसा हुआ
जो बिखरा नहीं
बची राख को आँधी
मेरी कब्र तक उड़ा ले जाती है

तुम फिर क्यों मेरी निगाहों में
भर आये आँसू
क्या कोई दर्द हुआ दिल में
या फिर वह तस्वीर मिल गयी
यह तो बताये कोई
मुझे तू क्यों याद आती है?

जब से भूल जाना चाहा तुमको
तेरी याद और भी आती है

चाँद है आसमाँ पर, ज़मीं पर नहीं
बस बात इतनी है जो मुझे तुमसे
दूर नहीं जाने देती है आँसू,
क्या हुआ ऐसा? गुल खिल गये
जो दिए जल गये
क्या यह सब ख़ाब है?
मुझे तू नज़र आती हैं…

जब से भूल जाना चाहा तुमको
तेरी याद और भी आती है

निगाहों में, नज़ारों में, तू बेवफ़ा
सपनों से दूर जा, न याद आ


शायिर: विनय प्रजापति ‘नज़र’
लेखन वर्ष: १९९८-१९९९